जबलपुर, पांच अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के बाहरी इलाके में शनिवार को एक निर्माणाधीन होटल में रसोई गैस पाइपलाइन फटने के कारण एक महिला की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
दुर्घटना तिलवारा थानांतर्गत स्थित है।
जबलपुर के पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि पाइपलाइन के परीक्षण के दौरान विस्फोट हुआ।
उन्होंने बताया कि विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है।
जिला कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतक महिला के परिवार को चार लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
भाषा सं दिमो
जोहेब
जोहेब