मध्य प्रदेश : वर्दी में कोचिंग सेंटर का प्रचार करने के आरोप में महिला आरक्षक निलंबित

मध्य प्रदेश : वर्दी में कोचिंग सेंटर का प्रचार करने के आरोप में महिला आरक्षक निलंबित

  •  
  • Publish Date - August 17, 2024 / 09:34 AM IST,
    Updated On - August 17, 2024 / 09:34 AM IST

रतलाम, 17 अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक महिला आरक्षक को खाकी वर्दी में कोचिंग संस्थान का प्रचार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

महिला आरक्षक इंदौर के एक कोचिंग संस्थान के विज्ञापन में कथित तौर पर खाकी वर्दी पहने नजर आई थी। यह संस्थान पुलिस विभाग में विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कराता है।

अधिकारी ने बताया कि रतलाम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल लोढ़ा ने सोशल मीडिया पर महिला आरक्षक का वीडियो विज्ञापन सामने आने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की।

लोढ़ा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में ने कहा, ‘यह पता चला है कि एक महिला कांस्टेबल सोशल मीडिया के माध्यम से वर्दी में एक निजी कोचिंग संस्थान का प्रचार कर रही है। पुलिस अधीक्षक, रतलाम ने महिला कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई कर उसे निलंबित कर दिया है। विभागीय स्तर पर आगे की जांच की जा रही है।’

भाषा

सं दिमो

पारुल

पारुल