मध्यप्रदेश: अधिकारी की आत्महत्या के मामले में भाजपा कार्यकर्ता समेत दो लोगों पर मामला दर्ज

मध्यप्रदेश: अधिकारी की आत्महत्या के मामले में भाजपा कार्यकर्ता समेत दो लोगों पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 16, 2024 / 10:40 PM IST,
    Updated On - December 16, 2024 / 10:40 PM IST

रतलाम, 16 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश में एक अधिकारी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रतलाम इकाई के एक पदाधिकारी समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस की अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) सबेरा अंसारी ने बताया कि आलोट कस्बे में ‘वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन’ के प्रबंधक आरडी शर्मा ने शनिवार को कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

अंसारी ने बताया, “हमें एक सुसाइड नोट मिला, जिसके आधार पर निजी गोदाम मालिक मनोज काला और राजेश परमार पर भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत मामला दर्ज किया गया है। शर्मा ग्वालियर के रहने वाले थे और आलोट में किराए के मकान में रह रहे थे।”

परमार भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष होने के साथ ही ताल नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष भी हैं।

संपर्क करने पर जिला भाजपा महासचिव निर्मल कटारिया ने कहा कि पार्टी का इस प्रकरण से कोई लेना-देना नहीं है और कानून अपना काम करेगा।

भाषा सं दिमो जितेंद्र

जितेंद्र