टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश), 30 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में 13 वर्षीय आदिवासी लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना स्वतंत्रता दिवस के दिन खरगापुर पुलिस थाने के अंतर्गत पचेर गांव हुयी थी, लेकिन बृहस्पतिवार को यह तब प्रकाश में आया जब नाबालिग और उसके परिवार को प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर से मिलने का मौका मिला, जो उस क्षेत्र का दौरा कर रही थीं।
टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सलीम खान और लालू खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया है।
अधिकारी ने बताया कि किशोरी 15 अगस्त को अपने खेत पर काम कर रही थी, तभी आरोपी, जिसे वह जानती है, उसे अपने खेत में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।
खरगापुर पुलिस थाने के प्रभारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने उसे यौन उत्पीड़न के बारे में बात न करने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि लड़की के पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं, जबकि उसकी मां लड़की और उसके भाई-बहनों की देखभाल करती है।
अधिकारी ने बताया कि कथित यौन उत्पीड़न के कुछ दिनों बाद लड़की बीमार हो गई। इसके बाद उसने अपने परिवार के सदस्यों को अपराध के बारे में बताया।
काशवानी ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि परिवार ने पहले पुलिस से संपर्क क्यों नहीं किया या पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई क्यों नहीं की। निष्कर्षों के आधार पर, चूक के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं और आगे की जांच चल रही है।
भाषा सं दिमो रंजन
रंजन