मध्य प्रदेश में शिक्षिका ने बलात्कार के बाद की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में शिक्षिका ने बलात्कार के बाद की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 29, 2024 / 12:35 AM IST,
    Updated On - October 29, 2024 / 12:35 AM IST

जबलपुर, 28 अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर बलात्कार किए जाने और धमकी दिए जाने के बाद 22 वर्षीय स्कूल शिक्षिका ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ओमकार पटेल (55) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सिहोरा थाने के उपनिरीक्षक मनोज कुरील ने बताया कि एक निजी स्कूल की शिक्षिका 26 अक्टूबर (शनिवार) को अपने कार्यस्थल से घर लौट रही थी कि तभी जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर सिहोरा में आरोपी ने उसे रोक लिया।

उन्होंने बताया कि पटेल ने चाकू दिखाकर शिक्षिका का यौन उत्पीड़न किया और धमकी दी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसे नुकसान पहुंचाएगा।

उपनिरीक्षक ने बताया कि घर पहुंचने के बाद व्यथित शिक्षिका ने जहरीला पदार्थ खा लिया और रविवार देर रात सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि शिक्षिका के परिवार द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ बलात्कार तथा आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

भाषा शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल