मप्र : अनुष्ठान के दौरान तांत्रिक ने बच्चे को आग पर उल्टा लटकाया

मप्र : अनुष्ठान के दौरान तांत्रिक ने बच्चे को आग पर उल्टा लटकाया

  •  
  • Publish Date - March 15, 2025 / 06:41 PM IST,
    Updated On - March 15, 2025 / 06:41 PM IST

शिवपुरी, 15 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक तांत्रिक ने “भूत भगाने” के नाम पर किए गए अनुष्ठान के दौरान छह महीने के बच्चे को आग पर उल्टा लटका दिया, जिससे उसकी आंखों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने स्वयंभू तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी है।

अधिकारियों के मुताबिक, अनुष्ठान के कारण बच्चे की आंखें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं और यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि उसकी रोशनी वापस आएगी भी या नहीं।

अधिकारियों के अनुसार, यह चौंकाने वाली घटना 13 मार्च को कोलारस थाना क्षेत्र में हुई, जब बच्चे के माता-पिता उसे तांत्रिक रघुवीर धाकड़ के घर ले गए, ताकि उसकी तकलीफ का “इलाज” हो सके।

अधिकारियों ने बताया कि धाकड़ ने बच्चे के माता-पिता से कहा कि उनके बेटे पर कुछ साये हावी हो रहे हैं और “भूत भगाने” के अनुष्ठान के नाम पर बच्चे को आग पर उल्टा लटका दिया।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना तब सामने आई, जब बच्चे के माता-पिता उसे शिवपुरी जिला अस्पताल ले गए।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया, “लड़के का इलाज किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव के कोटवार जनवेद परिहार की शिकायत पर धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।”

पुलिस के अनुसार, धाकड़ को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है, क्योंकि मामले की जांच जारी है।

शिवपुरी जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश चतुर्वेदी ने बताया कि बच्चे की आंखें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं और उसे सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा, “72 घंटे बाद ही पता चलेगा कि उसकी आंखों की रोशनी वापस आएगी या नहीं। उसकी आंखों में गंभीर चोट है।”

भाषा

सं दिमो पारुल

पारुल