इंदौर (मध्यप्रदेश), 20 जनवरी (भाषा) इंदौर में एक टैंकर से जलयुक्त अमोनिया के रिसाव के बाद इस वाहन को लावारिस छोड़कर भाग जाने वाले अज्ञात चालक के खिलाफ लोगों की जान को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि टैंकर से जलयुक्त अमोनिया के रिसाव के कारण रविवार को शहर के बाईपास रोड पर कई लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हुई थी।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने बताया कि टैंकर के अज्ञात चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 (लोगों की जान को खतरे में डालने वाला काम) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान की जा रही है।
उन्होंने कहा,‘‘जलयुक्त अमोनिया को इंदौर से 30 किलोमीटर दूर पीथमपुर के एक कारखाने से ग्वालियर भेजा जा रहा था। इंदौर के राऊ क्षेत्र के बाईपास रोड पर टैंकर को पीछे से किसी भारी वाहन ने टक्कर मारी। इससे टैंकर से जलयुक्त अमोनिया का रिसाव शुरू हो गया था।’
डीसीपी ने बताया कि इस रासायनिक घोल के रिसाव से कई लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हुई जिनमें मौके पर पहुंचे 11 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल इन सभी लोगों की हालत ठीक है।
जलयुक्त अमोनिया का इस्तेमाल पानी के उपचार, प्रशीतन और अलग-अलग उद्योगों में किया जाता है।
भाषा हर्ष संतोष
संतोष