छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश), 15 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के एक गांव में निर्माणाधीन कुआं ढह जाने के बाद मलबे में फंसे तीन मजदूरों को बचाने के लिए बुधवार को दूसरे दिन भी कड़ी मशक्कत जारी रही। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जिलाधिकारी शीलेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के खुनाझिर खुर्द में एक महिला समेत तीन लोगों को बचाने के लिए राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (एसडीईआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम पिछले 16 घंटे से लगातार प्रयास कर रहीं हैं।
उन्होंने बताया कि फंसे हुए लोगों से बचावकर्मी लगातार बातचीत कर रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि गांव में यह घटना मंगलवार देर शाम घटी थी और मलबे में फंसे लोगों की पहचान शहजादी खान (50), उनके बेटे राशिद (18) एवं रिश्तेदार बशीद (18) के रूप में हुई है।
भाषा यासिर वैभव
वैभव