मप्र : छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में स्कूल का प्रधानाचार्य गिरफ्तार

मप्र : छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में स्कूल का प्रधानाचार्य गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 26, 2025 / 07:37 PM IST,
    Updated On - January 26, 2025 / 07:37 PM IST

अनूपपुर, 26 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को तीन नाबालिग छात्राओं से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी अरविंद जैन ने रविवार को बताया कि 61 वर्षीय आरोपी लंबे समय से छात्राओं के साथ यौन दुर्व्यवहार कर रहा था।

जैन के मुताबिक, 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली तीन छात्राओं की शिकायत पर छह सदस्यीय आंतरिक शिकायत समिति ने आरोपों की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान समिति ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले।

जैन के अनुसार, समिति की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शनिवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा-74 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर आपराधिक बल प्रयोग या हमला करना) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा पारुल नरेश

नरेश