मध्यप्रदेश: स्कूल बस में आग लगने के बाद चालक ने हादसा टाला

मध्यप्रदेश: स्कूल बस में आग लगने के बाद चालक ने हादसा टाला

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 06:25 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 06:25 PM IST

शिवपुरी (मप्र), 23 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के शिवपुरी में बुधवार दोपहर एक स्कूल बस के चालक ने एक संभावित आपदा से 12 छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना यहां सर्कुलर रोड पर हुई, लेकिन सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ।

उनके अनुसार बस चालक गोटू धाकड़ गीता पब्लिक स्कूल के छात्रों को लेकर जा रहा था, तभी उसने इंजन से धुआं निकलता देखा। आसन्न खतरे को भांपते हुए उसने तुरंत बच्चों और स्कूल कर्मचारियों को बस से बाहर निकलने में मदद की।

धाकड़ ने बताया, ‘‘जब आग लगी और फैलने लगी, तब बस में 12 बच्चे और कुछ शिक्षक सवार थे।’’

पुलिस के मुताबिक आग की लपटों ने वाहन के एक बड़े हिस्से को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाई।

यातायात पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, अधिकारियों ने बस की फिटनेस का आकलन करने और संबंधित दस्तावेजों की पुष्टि करने के लिए जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं दिमो राजकुमार

राजकुमार