MP Revenue Department Meeting: “तीन-तीन बार शपथ लेने के बाद भी गड़बड़ी करते हो” मंत्री जी ने अपने ही स्टॉफ को दी सख्त हिदायत

Minister Karan Singh Warning मप्र के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा की यही नाराज़गी सामने आई है, अन्होंने अपन अधिकारियों को हिदायत दी है कि

  •  
  • Publish Date - January 9, 2024 / 11:21 AM IST,
    Updated On - January 9, 2024 / 11:21 AM IST

Minister Karan Singh Warning: भोपाल। मप्र में हाल ही में गठित हुई नई सरकार में कुछ मंत्री ऐसे भी हैं। तो अपने ही स्टाफ के अधिकारियों के सामने पस्त नज़र आ रहे हैं। मप्र के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा की यही नाराज़गी सामने आई है। करण सिंह वर्मा का कहना है कि विभागीय अधिकारी तीन तीन बार शपथ लेने के बाद भी काम में गड़बड़ी कर रहे हैं। करण सिंह वर्मा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि काम में ईमानदारी नहीं की गई या लापरवाही की गई तो वे इस पर सख्त एक्शन लेंगे।

Minister Karan Singh Warning: मंत्री जी का कहना है कि वे 1985 से ईमानदारी से राजनीति कर रहे हैं और इससे दूसरों को भी सीख लेकर ईमानदारी से काम करना चाहिए। मंत्री जी ने अपने पीए पीएस समेत पूरे स्टाफ को ईमानदारी से काम करने की कड़ी चेतावनी भी दी है।

Minister Karan Singh Warning: दरअसल राजस्व विभाग के अधिकारियों और निचले कर्मचारियों पर रिश्वत लेने के आरोप लगते रहते हैं। जमीन का सीमांकन, बंटवारा और प्रमाण पत्रों में बिना रिश्वत दिये शायद की काम होता हो यही वजह है कि अब राजस्व विभाग पर लगे इस कलंक को दूर करने का बीड़ा खुद मंत्री जी ने अपने हाथों में लिया है। अब देखना यह है कि मंत्री जी भष्टाचार के इस जमे जमाये सिस्टम को दुरूस्त कर पाते हैं या सिस्टम ही मंत्री जी को अपने साथ ले लेगा।

ये भी पढ़ें- Same Sex Marriage In UP: डांस करते-करते एक दूसरे के प्यार में पड़ी दो युवतियां, मंदिर में रचाई शादी, खाई जीने मरने की कसमे

ये भी पढ़ें- MP Local Election Update: उपचुनाव की मतगणना शुरू, इतनी पंचायत और नगरीय निकायों के लिए हुआ था मतदान

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें