भोपाल, 25 मार्च (भाषा) राजपूत संगठन ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन की मेवाड़ के राजा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी की निंदा की और भोपाल में पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में राणा सांगा को ‘गद्दार’ बताया था और कहा था कि हिंदू उनके वंशज हैं।
मंगलवार को राजपूत महापंचायत के कार्यकर्ताओं ने तुलसी नगर इलाके में सपा कार्यालय के बाहर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रामजी लाल सुमन का पुतला फूंका। राणा सांगा के बारे में पोस्टर लगाने को लेकर महापंचायत और सपा कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अलग किया।
महापंचायत के राष्ट्रीय महासचिव अभय परमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्होंने अखिलेश यादव और रामजी लाल सुमन के पुतले जलाए। उन्होंने कहा, ‘‘हमने राणा सांगा द्वारा जीती गई लड़ाइयों और उनकी वीरता के बारे में एक पोस्टर भी लगाया।’’
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता यश भारतीय ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी है कि अगर उनके बैनर हटाए गए तो वे पार्टी कार्यालय को जला देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों को मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार का संरक्षण प्राप्त है।
भाषा आशीष रंजन
रंजन