छतरपुर (मध्य प्रदेश), 21 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मंगलवार सुबह भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के गश्ती वाहन ने सड़क किनारे लगे एक खोखे में टक्कर मार दी, जिससे 58 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि दुर्घटना के समय गश्त लगा रहे वाहन का चालक नशे में था।
एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर गढ़ी मलेहरा थाना क्षेत्र के उजरा गांव में हुई।
गढ़ी मलेहरा थाना प्रभारी सुरभि शर्मा ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे एनएचएआई का गश्ती वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे खोखे से जा टकराया।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में सीताराम कुशवाह की मौत हो गई।
हालांकि, पीड़ित के बेटे मुन्नालाल कुशवाह ने दावा किया कि लोगों ने चालक को पकड़ लिया, जो बहुत ज्यादा नशे में था और खड़ा भी नहीं हो पा रहा था।
उन्होंने दावा किया कि टक्कर लगने से खोखा 60 फीट दूर जा गिरा।
अधिकारी ने बताया कि परिवार द्वारा चालक के नशे में होने के लगाए गए आरोपों की पुलिस जांच करेगी।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश