Madhya pradesh news : Groom did not climb the mare due to Khargone riots

खरगोन दंगे: कर्फ्यू ने टाली शादी, अब निकला दूल्हा डर-डरकर, कहीं फिर न बरसने लगें पत्थर

Khargone riots : तालाब चौक में आज भी सुरक्षा के तौर पर रेपिड एक्शन फोर्स सहित आरएएफ का बल तैनात किया गया है

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : April 17, 2022/11:46 am IST

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन में कर्फ्यू के कारण दूल्हे का घोड़ी चढ़ने का अरमान अधूरा रह गया। आज सुबह कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील मिलने के बाद दूल्हा अमन कर्मा घर से पैदल बारात लेकर दुल्हन को लेने के लिए निकला। आज कर्फ्यू निकली बारात के दौरान ना बैंडबाजे, ना प्रोसेशन और ना ही रिश्तेदार और दोस्त थिरक पाए। कर्फ्यू के कारण रिसेप्शन भी निरस्त करना पड़ा। आज अमन की बारात खरगोन से 40 किलोमीटर दूर कसरावद पहुंचेगी। तालाब चौक में आज भी सुरक्षा के तौर पर रेपिड एक्शन फोर्स सहित आरएएफ का बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें:  मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा, पांच स्टूडेंट्स के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

खरगोन जिला मुख्यालय पर रामनवमी के जुलूस के दौरान आगजनी और पथराव की हिंसा के 7 दिन पहले जिस तालाब चौक के स्थान पर हिंसा भड़की थी, आज उसी स्थान से कर्फ्यू के साए में दूल्हा बगैर घोड़ी के पैदल प्रोसेशन लेकर दुल्हन को ब्याहने के लिए अपने घर से निकला।

यह भी पढ़ें:  आज से शुरू हुई RSS के सहयोगी संगठन प्रज्ञा प्रवाह की ‘हिंदुत्व का वैश्विक पुनरुत्थान’ विषय पर चिंतन बैठक

विवादित स्थल तालाब चौक के पास निवासी दूल्हा अमन कर्मा ने शादी को लेकर बड़े अरमान सजाए थे लेकिन कर्फ्यू के कारण ना बैंडबाजे बाजे, ना बाराती, ना थिरके बाराती, ना ही प्रोसेशन निकला, ना रिश्तेदार पहुंचे। राहत की बात यह रही कि रविवार को जिला प्रशासन ने सुबह 8 बजे से 12 बजे तक कि कर्फ्यू में ढील दी तो दूल्हे अमन को पैदल शहर से बाहर तक जाने का अवसर मिल गया।

यह भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने ज्योतिष को दिखाया हाथ, नरोत्तम मिश्रा बोले- जहां-जहां दिखाया हाथ, वहां से कांग्रेस साफ

दूल्हे अमन के साथ उसकी बहन पायल और मां सीमा, पिता आलोक कर्मा के साथ-साथ सभी परिजन शहर से बाहर दो किलोमीटर तक पैदल कसरावद के लिए रवाना हुए। शहर के बाहर से वाहन के माध्यम से 40 किलोमीटर दूर कसरावद पहुंचेंगे, यहां दुल्हन श्वेता के संग अमन परिणय सूत्र में बंधेंगे।

यह भी पढ़ें:  फिर शुरू होगी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, बेटियों को मिलेगी बढ़ी हुई सहायता राशि और बेहतर व्यवस्था