धनेंद्र प्रताप सिंह, रीवाः Friend Kills Friend For Rs 400 in Rewa मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक युवक ने 4 सौ रुपए के हिसाब-किताब में गड़बड़ी होने पर अपने जिगरी दोस्त की हत्या कर दी। शराब पार्टी के दौरान शराब खत्म हो गई। 500 रुपए देकर शराब मंगवाई गई, लेकिन 100 रुपए की ही शराब लाई गई। इसके बाद दोनों के विवाद हुआ था। पूरा मामला दो माह पहले का है। पुलिस ने कॉल रिकार्डिंग करके आरोपी तक पहुंची। फिलहाल पुलिस आरोपी को महाराष्ट्र से नासिक से गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Friend Kills Friend For Rs 400 in Rewa मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला रीवा के बैकुंठपुर थाना इलाके का है। डिहिया गांव में 38 साल के एक युवक उमेश वर्मा का शव उसके ही घर से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था। शव बरामद होने के बाद घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कत्ल का सुराग जुटाना चाही, लेकिन शव में ना चोट का निशान मिला और ना ही कोई औजार। कत्ल की आशंका पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और लोगों से पूछताछ शुरू की। पीएम रिपोर्ट में गला दबने से मौत निकलकर सामने आई, लेकिन कातिल का कोई सुराग हाथ नहीं लगा था। डेढ माह बाद एक कॉल की रिकॉर्डिंग ने कत्ल के राज से पर्दा उठा दिया। कातिल ने खुद कत्ल की कहानी अपनी जुबानी बयां कर दी। इसके बाद पुलिस की राह आसान हो गई और कातिल को हजारों किमी दूर नासिक में आसानी से पकड़ लिया।
एएसपी अनिल सोनकर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि डिहिया गांव का रहने वाला लालता वर्मा 7 अक्टूबर को महाराष्ट्र पुणे से अपने गांव आया था। गांव में दोस्त उमेश वर्मा घर पर अकेला था, लिहाजा लालता वर्मा शराब लेकर उमेश वर्मा के घर पहुंचा। दोनों दोस्तो ने शराब पार्टी शुरू की। पार्टी के दौरान शराब कम पड़ गई। अब शराब लाने के लिए लालता वर्मा ने उमेश वर्मा को पांच सौ रुपए का एक नोट दिया। उमेश सौ रुपए में शराब लेकर आया, फिर दोनों ने मिलकर जाम छलकाई। इसी बीच लालता वर्मा ने बकाया 4 सौ रुपए के बारे में पूछा। इस लेनदेन में दोनों का विवाद शुरू हो गया। नशे में उमेश वर्मा ने लालता वर्मा के प्राइवेट पार्ट में लात मार दी, जिससे वह बेहोश हो गया जब होश आया तो उसने पलटवार करते हुए उमेश वर्मा का गला घोंट कर मार दिया और पुणे भाग गया। 3 दिन तक शव कमरे के अंदर ही पड़ा रहा। 10 अक्टूबर को जब कमरे से तेज दुर्गंध आई तब लोगों शव मिला। डेढ़ माह बाद लालता वर्मा को अपराध का बोध हुआ और उसने दफन राज को अपने दूसरे गांव के दोस्त से साझा कर दिया। उसने वार्तालाप की ऑडियो को मोबाइल में रिकॉर्ड किया और क्लिप को ले जाकर पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लालता वर्मा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है।