मध्यप्रदेश : करंट लगने से बंदर की मौत, स्थानीय लोगों ने किया पारंपरिक अंतिम संस्कार

मध्यप्रदेश : करंट लगने से बंदर की मौत, स्थानीय लोगों ने किया पारंपरिक अंतिम संस्कार

  •  
  • Publish Date - August 26, 2024 / 02:52 PM IST,
    Updated On - August 26, 2024 / 02:52 PM IST

राजगढ़, 26 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के एक गांव में बिजली का करंट लगने से मरे बंदर का लोगों ने पारंपरिक रूप से अंतिम संस्कार कर दिया। गांव के सरपंच ने इसकी जानकारी दी।

सरपंच ने बताया कि जिले के जीरापुर तहसील के तमोलिया गांव के लोगों ने रविवार को बंदर का अंतिम संस्कार करने से पहले शवयात्रा निकाली।

तमोलिया गांव के सरपंच हरिओम तोमर ने बताया कि बिजली का करंट लगने से बंदर की मौत हो गयी, जिससे ग्रामीण परेशान थे और उन्होंने परंपरा के अनुसार उसका अंतिम संस्कार करने का फैसला किया।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण बैंड-बाजे के साथ जुलूस में शामिल हुए और गांव की गलियों से होते हुए श्मशान पहुंचे।

भाषा सं दिमो मनीषा रंजन

रंजन