मध्यप्रदेश: विजयपुर सीट पर उपचुनाव में मंत्री रामनिवास रावत हारे, कांग्रेस ने सीट बरकरार रखी |

मध्यप्रदेश: विजयपुर सीट पर उपचुनाव में मंत्री रामनिवास रावत हारे, कांग्रेस ने सीट बरकरार रखी

मध्यप्रदेश: विजयपुर सीट पर उपचुनाव में मंत्री रामनिवास रावत हारे, कांग्रेस ने सीट बरकरार रखी

:   Modified Date:  November 23, 2024 / 04:26 PM IST, Published Date : November 23, 2024/4:26 pm IST

भोपाल, 23 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश में विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ​​ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और मंत्री रामनिवास रावत को 7,364 मतों के अंतर से हरा दिया।

रावत ने वर्ष 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी लेकिन फिर वह भाजपा में शामिल हो गये थे, जिसके बाद उन्हें मोहन यादव सरकार में वन मंत्री बना दिया गया।

रावत ने 1990, 1993, 2003, 2008, 2013 और 2023 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में श्योपुर जिले के विजयपुर सीट से जीत हासिल की थी।

भाषा जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)