भोपाल: Madhya Pradesh Me Barish मध्यप्रदेश में मानसून गतिविधियां बढ़ने के बाद से लगातार बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। कई नदी-नाले उफान पर है। बारिश से राहत का इंतजार कर रहे मध्यप्रदेश वासियों को अभी राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग विभाग ने एक बार फिर कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।
Madhya Pradesh Me Barish मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मध्यप्रदेश में एक लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। यही वजह है कि प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। शनिवार को विदिशा, रायसेन, हरदा, बैतूल, जबलपुर और बालाघाट में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर संभागों में बारिश हो सकती है। ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि प्रदेश में अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।
राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के लिए IMD ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी और मध्य भारत में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है। वहीं 30 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। पश्चिमी राजस्थान में भी आज से अगले दो दिनों तक कुछ जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं।
Ram Barat: बाबा महाकाल के लड्डू से मुहं मीठा करेंगे…
12 hours ago