मप्र : लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य दो साथियों और अवैध हथियारों समेत गिरफ्तार

मप्र : लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य दो साथियों और अवैध हथियारों समेत गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 1, 2024 / 07:25 PM IST,
    Updated On - December 1, 2024 / 07:25 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), एक दिसंबर (भाषा) इंदौर में पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य को उसके दो साथियों और अवैध हथियारों के साथ रविवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिनय विश्वकर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि मुखबिर की सूचना पर शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के बाईपास रोड पर एक कार से गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भूपेंद्र सिंह रावत, आदेश चौधरी और दीपक सिंह रावत के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शामिल रावत, लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का सदस्य है।

विश्वकर्मा ने बताया कि वर्ष 2017 में पंजाब के फरीदकोट जेल में अफीम के एक मामले में बंद रहने के दौरान बिश्नोई से रावत की मुलाकात हुई थी और वह उसके गिरोह से जुड़कर अवैध वसूली और अन्य अपराधों को अंजाम दे रहा था।

अधिकारी ने बताया, “बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने छह ग्लॉक पिस्तौल की तस्करी के मामले में रावत की गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। इससे पहले, पंजाब पुलिस दो ग्लॉक पिस्तौल की तस्करी के मामले में उसे गिरफ्तार कर चुकी है और वह इस मामले में जमानत पर बाहर है।”

विश्वकर्मा ने बताया कि रावत और उसके दो साथियों की तलाशी लेने पर तीन अवैध पिस्तौल और छह कारतूस बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी शराब से भरे एक ट्रक को अगवा करने के इरादे से इंदौर के बाईपास रोड पर कार से घूम रहे थे।

विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपियों की कार को भी जब्त कर लिया गया है और उनके खिलाफ विस्तृत जांच जारी है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों पर राजस्थान, बिहार और पंजाब में हत्या का प्रयास, डकैती, अवैध वसूली, नशीले पदार्थों के गैर कानूनी कारोबार और अवैध हथियारों के मुकदमे दर्ज हैं।

भाषा हर्ष जितेंद्र

जितेंद्र