भोपाल। MP Assembly Winter Session 2024 : मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का गुरुवार को चौथा दिन है। सदन में खाद संकट पर चर्चा होगी। इसके अलावा, सदन में आज चार विषयों पर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव लाए जाएंगे। विधायक कैलाश कुशवाह आदिवासी क्षेत्रों में बढ़ते कुपोषण पर और विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह बिजली समस्याओं पर सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे।
भोपाल। MP Latest News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 19 दिसम्बर को अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित मिड-डे मिल के कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में फाउंडेशन द्वारा एक करोड़ वीं थाली में भोजन परोसने का कीर्तिमान बनेगा। कार्यक्रम का आयोजन बावड़ियां कलां भोपाल में सुबह 9 बजे होगा।
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है जहां मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग के कार्यालय के बाहर छात्रों का प्रदर्शन जारी है। छात्र अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि एमपी में इस समय कड़ाके की ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है। सर्द हवाओं ने अपना डेरा डाल रखा है। ऐसी सर्दी के बीच छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार को आयकर टीम ने कुछ जगहों पर छापेमारी कार्रवाई की थी जो अभी भी यानि की गुरूवार को भी जारी है। शहर के तीन जानेमाने बिल्डर्स के घर और संस्थानों में आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग की कार्रवाई की गई है। बता दें कि त्रिशूल कंस्ट्रक्शन राजेश शर्मा, क्वालिटी बिल्डर्स पुनीत, कुणाल, विनोद अग्रवाल और ईशान बिल्डर्स बलविंदर और तेजिंदर पाल के ठिहानों पर कार्रवाई की गई।
खरगोन। खरगोन में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ से जुड़े किसानों ने बुधवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रबंध संचालक पीएस धनवाल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बैंक के प्रधान कार्यालय पर ताला बंदी कर दी।इस दौरान किसानों ने नारेबाजी करते हुए बैंक परिसर में धरना प्रदर्शन भी किया। महासंघ ने भारतीय किसान निगम की कपास खरीदी प्रक्रिया को लेकर भी आक्रोश दर्ज कराते हुए कृषि उपज मंडी में धरना प्रदर्शन किया।