मप्र: नेपाल भेजे गये महाकालेश्वर मंदिर में बने लड्डू

मप्र: नेपाल भेजे गये महाकालेश्वर मंदिर में बने लड्डू

  •  
  • Publish Date - November 21, 2024 / 09:44 PM IST,
    Updated On - November 21, 2024 / 09:44 PM IST

भोपाल, 21 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश ने भारत और नेपाल के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने के अपने प्रयास में बृहस्पतिवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में तैयार 1.11 लाख लड्डू नेपाल भेजे।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नेपाल में श्री राम जानकी विवाह महोत्सव के दौरान वितरण के लिए महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा दिए गए लड्डुओं से भरे वाहन को हरी झंडी दिखाई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच धार्मिक, सांस्कृतिक और मैत्रीपूर्ण संबंध बहुत पुराने हैं।

उन्होंने उज्जैन के प्रसिद्ध मंदिर से पड़ोसी देश को लड्डू भेजने की पहल को भारत-नेपाल संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया।

एक अधिकारी ने बताया कि नेपाल के मिथिला में वितरण के लिए लड्डू श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को भेजे गए हैं।

भाषा दिमो जितेंद्र

जितेंद्र