मप्र: दुर्घटना के मामले में पत्रकार गिरफ्तार, भोपाल में पुलिस थाने के सामने मीडियाकर्मियों का विरोध प्रदर्शन

मप्र: दुर्घटना के मामले में पत्रकार गिरफ्तार, भोपाल में पुलिस थाने के सामने मीडियाकर्मियों का विरोध प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - March 25, 2025 / 06:22 PM IST,
    Updated On - March 25, 2025 / 06:22 PM IST

भोपाल, 25 मार्च (भाषा) दुर्घटना के सिलसिले में एक पत्रकार की गिरफ्तारी को लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को मीडियाकर्मियों ने पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 20 मार्च को हुई दुर्घटना के सिलसिले में एक राष्ट्रीय हिंदी दैनिक के पूर्व कर्मचारी कुलदीप सिंगोरिया को सोमवार रात को गिरफ्तार किया।

सिंगोरिया की गिरफ्तारी के बाद मीडियाकर्मियों ने सुबह कटारा हिल्स थाने के बाहर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके खिलाफ मनगढ़ंत मामला दर्ज किया है।

दोपहर में सत्र अदालत ने सिंगोरिया को जमानत दे दी। ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) संजय अग्रवाल ने कहा कि कटारा हिल्स थाने के प्रभारी कृष्ण गोपाल शुक्ला को लाइन हाजिर (फील्ड ड्यूटी से हटा दिया गया है) कर दिया गया है।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रजनीश कश्यप ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि चार से पांच दिनों की जांच के बाद सिंगोरिया को दुर्घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया।

प्राथमिकी के अनुसार, सिंगोरिया और उनके साथियों को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (तेज गति से गाड़ी चलाना), 296 (अश्लील कृत्य), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 351 (3) (आपराधिक धमकी) और 119 (1) (जबरन वसूली) के तहत गिरफ्तार किया गया।

प्राथमिकी में कहा गया है कि कटारा हिल्स पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत विवेकानंद कॉलोनी के पास एक वाहन (एसयूवी) ने शिकायतकर्ता शेख अकील के दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी और वाहन में सवार लोगों ने कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की और दुर्व्यवहार किया। प्राथमिकी के मुताबिक, वाहन सवार लोगों ने अकील से एसयूवी को नुकसान पहुंचाने के लिए 50,000 रुपये की मांग की।

कई पत्रकारों ने मंगलवार सुबह कटारा हिल्स थाने पर प्रदर्शन किया और पुलिस पर सिंगोरिया के खिलाफ मनगढ़ंत मामला दर्ज करने का आरोप लगाया। इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी आशीष अग्रवाल भी थाने पहुंचे और प्रदर्शन में शामिल हुए।

इस बीच, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उन्होंने मामले का संज्ञान लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया को बिना किसी अपराध के झूठे मामले के आधार पर कल रात गिरफ्तार कर लिया गया। पत्रकारों के कड़े विरोध के बावजूद उन्हें आज (मंगलवार) जेल भेज दिया गया। राजधानी के सभी पत्रकार इस गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं।’’ कमलनाथ ने सिंगोरिया की रिहाई की मांग करते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।

भाषा

संतोष दिलीप

दिलीप