Madhya Pradesh Jangalveer Yojana

Jangalveer Yojana : युवाओं के लिए खुशखबरी! अग्निवीर की तर्ज पर प्रदेश में शुरू होगी जंगलवीर योजना, 20 से 25 हजार रुपए होगा मासिक वेतन

Madhya Pradesh Jangalveer Yojana: मध्यप्रदेश सरकार युवाओं के रोजगार को मद्देनजर रखते हुए अग्निवीर के तर्ज पर जंगलवीर योजना ला रही है।

Edited By :   Modified Date:  April 27, 2023 / 09:28 AM IST, Published Date : April 27, 2023/9:28 am IST

Madhya Pradesh Jangalveer Yojana : भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार युवाओं के रोजगार को मद्देनजर रखते हुए अग्निवीर के तर्ज पर जंगलवीर योजना ला रही है। जिसके लिए प्रदेश सरकार ने तैयारियां भी पूर्ण कर ली है। जिस तरह अग्निवीर देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं, ठीक वैसे ही जंगल वीर मध्यप्रदेश में बाघों की रक्षा करेंगे। इसका प्रस्ताव मप्र सरकार के पास है, जिसे जल्द अंतिम रूप दिया जा सकता है।

read more : इंदौर ननि में आज पेश होगा पेपर लेस बजट, इन मुद्दों पर रखा जाएगा विशेष ध्यान

Madhya Pradesh Jangalveer Yojana : इसके मुताबिक मप्र के नेशनल पार्क, टाइगर रिजर्व, वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में या इसके आसपास रहने वाले लंबे-चौड़े 18 से 21 की उम्र के युवाओं का चयन कर उन्हें ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। इन्हें जंगल वीर नाम दिया जाएगा। इसके लिए वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड से अलग एक नया कैडर होगा। इस योजना के तहत हर साल करीब 700 से 1000 भर्तियां करने की तैयारी है। इन्हें फिक्स-पे के रूप में 20 से 25 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। पांच साल बाद इनमें से 25 से 50 फीसदी बाघ रक्षकों को स्थाई फॉरेस्ट गार्ड बनाया जा सकेगा। इसकी घोषणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हो सकती है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें