मप्र उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की पहल से पांच दिव्यांग बच्चों के सपनों को मिले पंख

मप्र उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की पहल से पांच दिव्यांग बच्चों के सपनों को मिले पंख

  •  
  • Publish Date - January 8, 2025 / 10:57 AM IST,
    Updated On - January 8, 2025 / 10:57 AM IST

जबलपुर, आठ जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एसके कैत की पहल से मंगलवार को पांच दिव्यांग बच्चों ने हवाई जहाज में यात्रा करने का अपना सपना पूरा किया।

उच्च न्यायालय प्रशासन ने एक बयान में कहा कि ‘सपनों की उड़ान’ पहल के तहत, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने इन बच्चों के लिए हवाई यात्रा का आनंद लेना संभव बनाया है।

बयान में कहा गया है कि मंगलवार, सात जनवरी को ये बच्चे जबलपुर से इंदौर के लिए एक उड़ान में सवार हुए और एक अविस्मरणीय यात्रा की। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कैत ने इन दिव्यांग बच्चों के सपनों को पूरा करने की पहल की।

हाल ही में ‘संवाद’ कार्यक्रम के दौरान, एक बच्चे ने हवाई जहाज में उड़ने के अपने सपने को साझा कि था।

बयान में कहा गया है कि उसकी हार्दिक इच्छा से प्रेरित होकर, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने सत्र में भाग लेने वाले सभी पांच बच्चों के लिए एक विशेष ‘जॉय राइड’ की व्यवस्था की।

इसके अलावा, मुख्य न्यायाधीश ने 17 नवंबर 2024 को आयोजित एक सम्मान कार्यक्रम के दौरान 56 बच्चों को 5,000-5,000 रुपये (कुल 2,80,000 रुपये) का पुरस्कार दिया।

भाषा मनीषा शोभना

शोभना