मध्यप्रदेश सरकार ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को कर मुक्त करेगी

मध्यप्रदेश सरकार ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को कर मुक्त करेगी

  •  
  • Publish Date - November 19, 2024 / 03:44 PM IST,
    Updated On - November 19, 2024 / 03:44 PM IST

भोपाल, 19 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश सरकार ने 2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को राज्य में कर मुक्त घोषित करने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को यह घोषणा की और कहा कि वह भी फिल्म देखने जाएंगे।

धीरज सरना द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित है। इस अग्निकांड के कारण गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे।

यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह (द साबरमती रिपोर्ट) एक बहुत अच्छी फिल्म है। मैं खुद फिल्म देखने जाऊंगा। मैंने अपने मंत्रियों, विधायकों और सांसदों से भी यह फिल्म देखने को कहा है। हम इसे राज्य में कर मुक्त करने जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देख सकें।’’

उन्होंने कहा कि यह (गोधरा कांड) अतीत का एक काला अध्याय है और फिल्म के माध्यम से सच्चाई सामने आएगी।

विपक्ष पर वोट बैंक के लिए गोधरा कांड पर ‘‘गंदी राजनीति’’ करने का आरोप लगाते हुए यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य और देश का सम्मान बचाया। मोदी उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि एक फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक उपयोगकर्ता की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘बहुत बढ़िया कहा आपने। यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं।’’

प्रधानमंत्री ने अपनी पोस्ट में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की प्रशंसा भी की थी।

मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने मंगलवार को कहा कि फिल्म ने गोधरा कांड की सच्चाई को सामने ला दिया है जिसमें 59 लोग मारे गए थे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने दावा किया कि फिल्म में दिखाए गए तथ्यों ने साबित कर दिया है कि कांग्रेस और विपक्ष ने उस समय पूरी दुनिया में गुजरात को बदनाम करने के लिए एक कहानी गढ़ी थी।

सारंग ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा देश में बहुसंख्यक समुदाय को बदनाम करने और समाज को गुमराह करने के लिए इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखेंगे।’’

भाषा दिमो खारी

खारी