मप्र सरकार राज्य के 17 धार्मिक स्थलों पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाएगी: मुख्यमंत्री

मप्र सरकार राज्य के 17 धार्मिक स्थलों पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाएगी: मुख्यमंत्री

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 12:04 AM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 12:04 AM IST

नरसिंहपुर (मप्र), 23 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में 17 धार्मिक स्थलों पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाएगी।

मुख्यमंत्री ने राज्य के नरसिंहपुर जिले में एक समारोह के दौरान कहा, ‘‘शराब के सेवन के दुष्प्रभावों से हर कोई वाकिफ है। हम नहीं चाहते कि हमारे युवा बिगड़ें, क्योंकि वे देश का भविष्य हैं। मध्य प्रदेश सरकार 17 धार्मिक स्थलों पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में जहां भी भगवान कृष्ण और भगवान राम ने अपने कदम रखे हैं, वहां शराब पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।’’

मुख्यमंत्री ने पिछले वर्ष कहा था कि राज्य सरकार मप्र में भगवान राम और भगवान कृष्ण से जुड़े स्थानों को तीर्थस्थल के रूप में विकसित करेगी।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल