MP News: बदलेगी प्रदेश के जिलों की सीमाएं, अब मुख्यालय तक पहुंचने के लिए नहीं करना होगा लंबा सफर, सरकार ने बनाया परिसीमन आयोग

बदलेगी प्रदेश के जिलों की सीमाएं, अब मुख्यालय तक पहुंचने के लिए नहीं करना होगा लंबा सफर, Madhya Pradesh government constituted a commission for district delimitation

  •  
  • Publish Date - September 9, 2024 / 10:49 AM IST,
    Updated On - September 9, 2024 / 10:49 AM IST

भोपालः MP News मध्य प्रदेश में अब जिलों का परिसीमन होगी। डॉ. मोहन यादव की सरकार ने राज्य में भौगोलिक विसंगतियां दूर करने के लिए नया परिसीमन आयोग बनाने का ऐलान किया है। एसीएस रैंक के रिटायर्ड अफसर मनोज श्रीवास्तव को इस आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। यह आयोग संभाग और जिलों का अध्यन करेगा। इसके साथ ही लोगों से सुझाव लेगा और अपनी रिपोर्ट सरकार को देगा।

Read More : Swine Flu Guidelines: कोरोना की तरह अब छत्तीसगढ़ के इस जिले में तेजी से बढ़ रहे स्वाइन-फ्लू के मरीज, जिला कलेक्टर ने जारी की गाइडलाइन

MP News सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जब सरकार बनाई गई तो इस बात पर ध्यान दिया कि भौगोलिक दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य होने के नाते मध्यप्रदेश का अपना बड़ा क्षेत्रफल है। समय के साथ इसमें कुछ कठिनाइयां भी आई हैं। जिले तो बढ़ गए, लेकिन जिलों की अपनी सीमाएं हैं, कुछ स्थानों पर कई विसंगतियां हैं, कई जगहों से जिला मुख्यालय बहुत दूर हैं, जबकि पास वाले जिले का मुख्यालय नजदीक है। अपने कामों के लिए उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी कारण हमारी सरकार ने परिसीमन आयोग का गठन किया है।

Read More : Murder in Ganesh Pandal: खून से लाल हुआ गणेश पंडाल, बहन पर कमेंट करने पर आरोपियों ने युवक को उतारा मौत के घाट!

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कई ऐसे जिले हैं, जो क्षेत्रफल की दृष्टि से बहुत बड़े हैं। सीमावर्ती लोगों को जिला मुख्यालय आने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहीं वजह की प्रदेशवासियों की बेहतरी के लिए अब जिलों का परिसीमन कराया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp