मध्य प्रदेश सरकार ने की राज्य के पैरालंपिक पदक विजेताओं को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा

मध्य प्रदेश सरकार ने की राज्य के पैरालंपिक पदक विजेताओं को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा

  •  
  • Publish Date - September 25, 2024 / 12:51 AM IST,
    Updated On - September 25, 2024 / 12:51 AM IST

भोपाल, 24 सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के पैरालंपिक पदक विजेताओं को इनाम के तौर पर एक-एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देने की घोषणा मंगलवार को की।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भाजपा कार्यालय में तीन पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद पत्रकारों से कहा कि भारत ने ओलंपिक और पैरालंपिक में उल्लेखनीय प्रगति की है। पैरालंपिक में भी तीन खिलाड़ियों ने सफलता हासिल की है।

उन्होंने कहा,‘‘ हमने ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए एक करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है और अब पैरालंपिक पदक विजेताओं के लिए भी हम एक-एक करोड़ रुपये के इनाम और उन्हें सरकारी नौकरी देने की घोषणा कर रहे हैं।’’

यादव ने विजेता पूजा ओझा, प्राची यादव और कपिल परमार को बधाई दी।

भाषा शोभना वैभव

वैभव