भोपाल, 25 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को कपड़ा बनाने वाली एक इकाई में आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भोपाल नगर निगम के अग्निशमन विभाग के अधिकारी सौरभ पटेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि खानूगांव इलाके में स्थित सिले सिलाये कपड़े बनाने वाली एक इकाई में लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ।
आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि आग बुझाने में दमकल की 5-6 गाड़ियों को दो घंटे लगे। आग के कारण कपड़ा बनाने वाली इकाई पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई।
पटेल ने कहा कि आग से हुए नुकसान का अभी आकलन नहीं किया जा सका है।
भाषा रवि कांत रवि कांत माधव
माधव