Vidhan Sabha Chunav 2023: इस विधानसभा से कांग्रेस की बढ़ सकती है मुश्किलें, पूर्व विधायक ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Antar Singh Darbar will contest elections as independent! इस विधानसभा से कांग्रेस की बढ़ सकती है मुश्किलें, पूर्व विधायक ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - November 2, 2023 / 08:18 PM IST,
    Updated On - November 2, 2023 / 08:43 PM IST

इंदौर: Antar Singh Darbar will contest elections as independent मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस से बगावत करके इंदौर के डॉ. आंबेडकर नगर (महू) क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करने वाले पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस को अलविदा कह दिया। नतीजतन कुल 2.82 लाख मतदाताओं वाली इस सीट पर चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। महू से कांग्रेस ने रामकिशोर शुक्ला को टिकट दिया है। शुक्ला पहले भाजपा में चले गए थे, लेकिन उन्होंने प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में 23 सितंबर को कांग्रेस में वापसी की थी।

Read More: RJ Assembly Election 2023: चुनाव से बीजेपी को लगा बड़ा झटका, हिंदुत्व के रंग में रंगी कांग्रेस, अब इस बड़ी नेत्री ने थामा कांग्रेस का दामन 

Antar Singh Darbar will contest elections as independent विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के नाम वापस लेने का बृहस्पतिवार को आखिरी दिन था, लेकिन 29 अक्टूबर को महू से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरने वाले दरबार (68) ने कदम पीछे नहीं खींचे और कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा कर दी। दरबार ने संवाददाताओं से कहा,‘‘आज मेरे लिए जीवन का सबसे दु:खद दिन है।

Read More: RJ Assembly Election 2023: चुनाव से बीजेपी को लगा बड़ा झटका, हिंदुत्व के रंग में रंगी कांग्रेस, अब इस बड़ी नेत्री ने थामा कांग्रेस का दामन 

मैंने महू क्षेत्र में कांग्रेस को अपने खून-पसीने से सींचा है, लेकिन कांग्रेस ने मेरा टिकट काटकर उस व्यक्ति (शुक्ला) को उम्मीदवार बना दिया जो चंद रोज पहले ही भाजपा से आया है।’’ सूबे की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर महू की मौजूदा विधायक हैं। भाजपा ने लगातार दूसरी बार उन्हें इस सीट से उम्मीदवार बनाया है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp