मप्र : दमोह जिले में एसयूवी के पुल से नदी में गिरने से आठ लोगों की मौत, छह घायल

मप्र : दमोह जिले में एसयूवी के पुल से नदी में गिरने से आठ लोगों की मौत, छह घायल

मप्र : दमोह जिले में एसयूवी के पुल से नदी में गिरने से आठ लोगों की मौत, छह घायल
Modified Date: April 22, 2025 / 12:59 pm IST
Published Date: April 22, 2025 12:59 pm IST

दमोह (मप्र), 22 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के दमोह जिले में मंगलवार को एक एसयूवी पुल से सूखी नदी में गिर गई, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना नोहटा थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के पास सुबह करीब 11 बजे हुई।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि एसयूवी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन पुल से नीचे, सूखी सुनार नदी में गिर गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित जबलपुर जिले के रहने वाले थे, जो दमोह के घाट पिपरिया गांव से दो एसयूवी में यात्रा कर रहे थे और उनमें से एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

भाषा सं दिमो मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में