मंदसौर (मध्य प्रदेश), 14 जनवरी (भाषा) केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) ने मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के एक सुनसान इलाके में एमडीएमए नाम की नशीली दवा बनाने वाली गुप्त प्रयोगशाला का भंडाफोड़ किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एजेंसी ने छापेमारी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
एजेंसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सीबीएन की राज्य इकाई के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर गरोठ तहसील के अंतर्गत खरखेड़ा गांव के समीप संतरों के एक बाग में छापा मारा और वहां गुप्त प्रयोगशाला संचालित होती पाई गई।
टीम ने 80.96 किलोग्राम और 7.5 लीटर रसायन बरामद किया, जिसमें एसीटोन, टोल्यूनि, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, सोडियम सल्फेट, सोडियम कार्बोनेट, सल्फ्यूरिक एसिड, ब्रोमीन जल, इथेनॉल आदि शामिल थे।
परिसर से उपकरण और मशीनरी जैसे यूवी नियंत्रक, वैक्यूम ओवन, तराजू, टेस्ट ट्यूब, फनल और अन्य सामान भी जब्त किए गए।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये रसायन और उपकरण प्रति माह 50 किलोग्राम से अधिक अवैध एमडीएमए पाउडर बनाने के लिए पर्याप्त थे।
छापेमारी के बाद एक व्यक्ति को स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
प्रयोगशाला सुदूर एक ऐसे स्थान पर स्थापित की गई थी, जहां पहुंचने के लिए कोई सड़क सुविधा नहीं थी। अधिकारी पैदल ही वहां पहुंचे और संतरे के बगीचे में एक ढांचा देखा।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एमडीएमए पाउडर बनाने के लिए जरूरी दूसरे रसायन पास के खेत में गाड़े गए हैं। विज्ञप्ति में बताया गया कि खेत की खुदाई की गई और प्रतिबंधित सामान जब्त कर लिया गया।
भाषा
यासिर नरेश
नरेश