उमरिया(मप्र), 21 जनवरी (भाषा)मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित प्रसिद्ध बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य (बीटीआर) के अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर वन क्षेत्र में खुले वाहन में बैठकर कुछ लोगों द्वारा शराब पीने का वीडियो प्रसारित होने के बाद प्रकरण की जांच की और एक चालक और गाइड पर अभयारण्य में प्रवेश करने पर रोक लगा दी।
बीटीआर के उपनिदेशक प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए जिप्सी वाहन के चालक विनोद यादव और गाइड उमा दत्त को अगले आदेश तक वाहन के साथ अभयारण्य में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें (घटना के संबंध में) अपना लिखित जवाब देने को कहा गया है।’’
वर्मा ने कहा कि अभयारण्य के अंदर शराब का सेवन करना या किसी भी अवांछनीय कृत्य में शामिल होना प्रतिबंधित है और यदि कोई ऐसा करता है, तो इसके बारे में सूचित करना गाइड की जिम्मेदारी है।
अभयारण्य के सूत्रों ने बताया कि घटना 14 जनवरी को हुई और वीडियो सोमवार को सामने आया।
भाषा धीरज माधव
माधव