मप्र : साइबर ठगों ने गैस कनेक्शन काटने का झांसा देकर 45 लोगों को लाखों का चूना लगाया

मप्र : साइबर ठगों ने गैस कनेक्शन काटने का झांसा देकर 45 लोगों को लाखों का चूना लगाया

  •  
  • Publish Date - November 19, 2024 / 07:31 PM IST,
    Updated On - November 19, 2024 / 07:31 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 19 नवंबर (भाषा) इंदौर में साइबर ठगों ने गैस कनेक्शन काटने का झांसा देकर कम से कम 45 लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने पीड़ितों की शिकायतों के हवाले से बताया कि साइबर ठगों ने अवंतिका गैस के ग्राहकों को उनके मोबाइल फोन पर संदेश भेजा जिसमें कहा गया था कि ग्राहकों ने बिल नहीं भरा है और अगर रात नौ बजे तक भुगतान नहीं किया गया, तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा।

दंडोतिया ने बताया, ‘‘ठगों के झांसे में आए लोगों ने जब इस संदेश के साथ दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, तो उन्हें एप्लिकेशन डाउनलोड कराई गई और उनसे बैंक खातों, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की जानकारी मांगी गई।’’

उन्होंने बताया कि साइबर ठगों को यह जानकारी दिए जाने के कुछ ही देर बाद ग्राहकों के खातों में जमा रकम गायब हो गई।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया, ‘‘हमें अब तक मिली शिकायतों के मुताबिक ठगों ने अवंतिका गैस के 45 ग्राहकों को कुल 26 लाख रुपये का चूना लगाया।’’

दंडोतिया ने बताया, ‘‘हमारी जांच में पता चला है कि ठगों ने इन ग्राहकों को जो ऐप डाउनलोड कराया था, वह दरअसल एक स्क्रीन साझा करने का ऐप था। इस ऐप को डाउनलोड करते ही ग्राहकों के मोबाइल फोन का नियंत्रण ठगों के पास चला गया था।’’

उन्होंने बताया कि ठगी के इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा हर्ष खारी

खारी