Madhya Pradesh Corona Update : भोपाल। देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण विकराल रूप धारण करता जा रहा है। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। पूरी तरह से कोरोना फ्री हो चुके मध्यप्रदेश के कई जिलों में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा है। वहीं भोपाल, इंदौर और जबलपुर में इसकी रफ्तार ज्यादा है। शनिवार को प्रदेश में 29 नए कोरोना संक्रमित मिले है।
शनिवार को प्रदेश में 29 नए कोरोना संक्रमित मिले। इसमें भोपाल में सबसे अधिक 17 मरीज हैं। शनिवार को प्रदेश में कुल मरीजों में अकेले भोपाल में 58 % संक्रमित हैं। हालांकि 48 घंटे पहले तक 10 से भी कम मरीज सामने आए थे। इसके अलावा इंदौर में 3, आगर मालवा, दतिया, ग्वालियर, देवास, दमोह में 2-2 और उज्जैन, राजगढ़, खंडवा में 1-1 संक्रमित मिले हैं। हालांकि शनिवार तक प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 232 है।
read more : CG Corona Update : प्रदेश में पैर पसार रहा कोरोना, आज मिले इतने नए मरीज…
Madhya Pradesh Corona Update : शनिवारको संक्रमितों के आंकड़े ने थोड़ी राहत दी और आंकड़ा कम हो गया। पिछले 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इससे डर भी बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को भी एहतियात बरतने की जरूरत है।
Sex racket in jabalpur: पॉश इलाके में चल रहा था…
8 hours agoमप्र : शादी के नाम पर नाबालिग लड़की को 1.80…
8 hours agoनौकरी छोड़ने के लिए पति द्वारा पत्नी को मजबूर किया…
11 hours ago