2380 new corona cases were found in the last 24 hours
Madhya Pradesh Corona Update : भोपाल। देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण विकराल रूप धारण करता जा रहा है। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। पूरी तरह से कोरोना फ्री हो चुके मध्यप्रदेश के कई जिलों में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा है। वहीं भोपाल, इंदौर और जबलपुर में इसकी रफ्तार ज्यादा है। सोमवार को जारी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण से ग्रसित 09 मरीज की पुष्टि हुई है।
Madhya Pradesh Corona Update : कोरोना के मरीजों की संख्या में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। राजधानी में महज 3 तो प्रदेश में सिर्फ 9 नए मरीज मिले हैं। पूरे एक महीने बाद यह स्थिति बनी है। बीते महीने की एक तारीख को भी शहर में दो तो प्रदेश में 10 नए मरीज मिले थे। ऐसे में महीनेभर बाद शहर में 5 से कम तो प्रदेश में 10 से कम नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।
read more : संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की चेतावनी, आज NHM कार्यालय के सामने करेंगे धरना प्रदर्शन
Madhya Pradesh Corona Update : सोमवार को संक्रमितों के आंकड़े ने थोड़ी राहत दी और आंकड़ा कम हो गया। पिछले 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इससे डर भी बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को भी एहतियात बरतने की जरूरत है।