भोपाल, 19 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस विधायकों ने बृहस्पतिवार को जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर में पानी के पाइप और नल की टोंटी लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विपक्ष के नेता उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधान भवन के बाहर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
सिंघार ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में महिलाओं को पानी लाने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि नल-जल योजना और जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर घर में नल का पानी उपलब्ध कराने का वादा किया है।
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि कुछ इलाकों में पाइप और नल लगाए गए हैं लेकिन उनमें पानी नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार ने जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन की जांच का वादा किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को यह बताना चाहिए कि लोगों को पाइप से पानी कब मिलना शुरू होगा।
भाषा
दिमो, रवि कांत
रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
MP News: ऑफिस गर्ल से पति का चक्कर, शक में…
2 hours ago