भोपाल, 23 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश में दो विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के अब तक के रुझान में उलट फेर देखने को मिला जहां विजयपुर में 16वें दौर की मतगणना के बाद कांग्रेस 1,842 मतों से आगे हो गई, वहीं बुधनी में चौथे दौर की मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 3,702 मतों के अंतर से बढ़त बनाए हुए है। निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था।
निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, बुधनी में चौथे दौर की मतगणना के बाद भाजपा के रमाकांत भार्गव अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल से 3,702 मतों से आगे हैं। भार्गव दूसरे दौर की मतगणना के बाद 953 मतों से पीछे थे।
विजयपुर विधानसभा सीट पर 16वें दौर की मतगणना पूरी हो चुकी है जहां भाजपा उम्मीदवार एवं राज्य के वन मंत्री रामनिवास रावत कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से 1,842 मतों से पीछे हैं।
बुधनी सीट पर 13 और विजयपुर पर 21 दौर में मतगणना पूरी होगी।
भाषा दिमो खारी
खारी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)