मप्र उपचुनाव: सुबह नौ बजे तक विजयपुर में 17.86 प्रतिशत और बुधनी में 16.9 प्रतिशत मतदान हुआ

मप्र उपचुनाव: सुबह नौ बजे तक विजयपुर में 17.86 प्रतिशत और बुधनी में 16.9 प्रतिशत मतदान हुआ

  •  
  • Publish Date - November 13, 2024 / 10:54 AM IST,
    Updated On - November 13, 2024 / 10:54 AM IST

भोपाल, 13 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को हो रहे मतदान में सुबह नौ बजे तक विजयपुर में 17.86 प्रतिशत और बुधनी में 16.90 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सुखवीर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रारंभ हुआ।

श्योपुर जिले में विजयपुर सीट पर कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी है। रावत वर्तमान में मोहन यादव मंत्रिमंडल में मंत्री हैं।

बुधनी में निवर्तमान विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है।

विजयपुर से भाजपा के प्रत्याशी रामनिवास रावत ने अपने पैतृक गांव सुनवई में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

एक अधिकारी ने बताया कि सत्तारूढ़ पार्टी के बुधनी सीट से उम्मीदवार रमाकांत भार्गव ने शाहगंज कस्बे में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान बुधनी में मतदान करने वाले शुरूआती मतदाताओं में शामिल थे।

कार्तिकेय ने वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं सभी से लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने का आग्रह करना चाहूंगा।’’

भाजपा ने बुधनी से चौहान के करीबी रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है जबकि कांग्रेस ने राज्य के पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को टिकट दिया है।

विजयपुर में राज्य के वन मंत्री रामनिवास रावत कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता मुकेश मल्होत्रा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा