Death Threats To BJP MLA: शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। जिले के कोलारस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक ने अपनी शिकायत में कहा है कि बुधवार रात आठ बजकर 22 मिनट पर जब वह धर्मपुरा गांव का दौरा कर रहे थे तो उन्हें एक फोन आया।
Death Threats To BJP MLA: विधायक रघुवंशी ने बताया कि गांव पहुंचने पर फोन करने वाले ने उनके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बची महिला सवार, मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें- यूपी में अतीक और अशरफ की हत्या के बाद सीएम योगी को बर्खास्त करने की मांग, मंत्री ने बताया आसमानी फैसला
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें