Madhya Pradesh BJP meeting update : भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने जोरसोर से तैयारियां तेज कर दी है। मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा था जिसमें अमित शाह ने प्रदेश के दिग्गज बीजेपी नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की थी। बुधवार को सीएम हाउस पर बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू हुई। जिसमें आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
Madhya Pradesh BJP meeting update : बैठक को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारी को लेकर ये बैठक हुई। अमित शाह ने जो मंत्र दिया है उस पर चर्चा हुई। साथ ही चुनावी रणनीति को लेकर बैठक में मंथन किया गया। विजय संकल्प अभियान की शुरूआत होनी है जिसकी तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
read more : भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू, मानसून सत्र की तैयारी को लेकर होगी चर्चा …
Madhya Pradesh BJP meeting update : इतना ही नहीं बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कंाग्रेस अपने घमंड के कारण देश में डूब गए है। कर्नाटक का टिमटिमाता बल्ब मिल गया। सभी बूथों पर हमारे कार्यकर्ता जवाब देने के लिए तैयार है। बता दें कि विस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रदेश में बीजेपी की तगड़ी रणनीति बन रही है।