MP Budget Session 2024: आज से होने जा रहा मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आगाज, धारा 144 हुई लागू

MP Budget Session 2024 मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र आज से, 16 वीं विधानसभा का द्वितीय सत्र राज्यपाल के अभिभाषण से होगा शुरू

  •  
  • Publish Date - February 7, 2024 / 08:44 AM IST,
    Updated On - February 7, 2024 / 08:44 AM IST

MP Budget Session 2024: भोपाल। मध्य प्रदेश की 16 वीं विधानसभा के बजट सत्र की आज से शुरूआत होने जा रही है। सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। साथ ही सत्र की रूपरेखा के लिए कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होगी। बता दें मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी तक चलेगा, जिसमें कुल 9 बैठकें होंगी। 13 दिन चलने वाले सत्र में 2,303 प्रश्न भेजे गए हैं। इनमें 1163 तारांकित हैं। चार स्थगन, 259 ध्यानाकर्षण और 12 अशासकीय संकल्प सत्र के दौरान आएंगे।

MP Budget Session 2024: 16 वीं विधानसभा का द्वितीय सत्र राज्यपाल के अभिभाषण से होगा शुरू। सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी। जहां सबसे पहले राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसके बाद दूसरे दिन यानि कल 8 फरवरी को द्वितीय अनुपूरक बजट पेश होगा।

MP Budget Session 2024: 9 फरवरी को अनुपूरक अनुमान की मांगो पर चर्चा होगी। 12 फरवरी को विधानसभा में वित्त मंत्री लेखानुदान पेश करेंगे। इसके बाद 13 फरवरी से राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 14 फरवरी को लेखानुदान की मांगों पर मतदान होगा। 16 फरवरी को अशासकीय संकल्प और विधेयक पेश होंगे।

MP Budget Session 2024: विधानसभा बजट सत्र के चलते मप्र विधानसभा भवन के आसपास धारा 144 लागू की गई है। आज से 19 फरवरी तक यहां धारा 144 लागू रहेगी। इसमें विधानसभा भवन के आसपास धरना, प्रदर्शन, एक साथ 5 लोगो के इकठ्ठा होने पर रोक रहेगी।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें