मध्य प्रदेश : सेप्टिक टैंक के लिए बने गड्ढे में डूबने से तीन नाबालिग बहनों की मौत

मध्य प्रदेश : सेप्टिक टैंक के लिए बने गड्ढे में डूबने से तीन नाबालिग बहनों की मौत

  •  
  • Publish Date - August 10, 2024 / 01:00 PM IST,
    Updated On - August 10, 2024 / 01:00 PM IST

रीवा, 10 अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बारिश के पानी से भरे एक निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में तीन नाबालिग बहनें डूब गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के तमारा गांव में हुई। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान जान्हवी (6), तन्वी (7) और सुहानी (9) रजक के रूप में हुई है।

गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिव अग्रवाल ने बताया, ‘तीनों बहनें शाम को नाग पंचमी के अवसर पर मिट्टी की मूर्तियों को जलाशय में विसर्जित करने के लिए घर से निकली थीं। पास में ही सेप्टिक टैंक बनाने के लिए गड्ढा खोदा गया था, जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ था। तीनों बहनें उसमें फिसल गईं और डूबने से उनकी मौत हो गई।’

अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों को जब इस घटना के बारे में पता चला, तो वे मौके पर पहुंचे और तीनों बहनों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

भाषा

सं दिमो पारुल

पारुल