छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश), 15 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के एक गांव में कुआं ढह जाने के बाद मलबे में फंसे तीन मजदूरों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने पहले बताया था कि जिले के खुनाझिर खुर्द गांव में मंगलवार की शाम को निर्माणाधीन कुआं ढह जाने के बाद एक महिला समेत तीन लोग उसमें फंस गए।
मुख्यमंत्री यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पुलिस, होमगार्ड के जवानों के साथ ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
उन्होंने कहा, ‘‘छिंदवाड़ा जिले के खुनाझिर खुर्द गांव में एक निजी भूमि पर पुराने कुएं की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से हुई दुर्घटना में तीन श्रमिकों की असामयिक मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।’’
यादव ने कहा कि नियमानुसार सरकार प्रत्येक मृतक के परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने और उनके परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।’’
अधिकारियों के अनुसार, मृतकों की पहचान शहजादी खान (50), उनके बेटे राशिद (18) एवं रिश्तेदार बशीद (18) के रूप में हुई है।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा