जबलपुर, 25 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर में शनिवार को एक एसयूवी के पुलिया पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
शहर के पुलिस अधीक्षक सुनील नेमा ने बताया कि पुणे (महाराष्ट्र) के एक परिवार को ले जा रही एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) शाम को लगभग साढ़े चार बजे बरगी पुलिस थाना क्षेत्र के कालादेही गांव के पास पुलिया की दीवार से टकरा गई।
नेमा ने कहा, “एसयूवी में सवार चार लोग पुणे से प्रयागराज जा रहे थे। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया। चौथे व्यक्ति का उपचार जारी है।”
उन्होंने बताया, “मृतकों की पहचान विनोद पटेल (50), उसकी पत्नी शिल्पा पटेल (47) और रिश्तेदार नीरू पटेल (48) के रूप में की गई है।”
भाषा पारुल रंजन
रंजन