नरसिंहपुर: M.Com-MCA pass applying for peon देश में बेरोजगारी कितनी है इसकी तस्वीर नरसिंहपुर में देखने को मिली जहां जिला कोर्ट में चपरासी पद की भर्ती के लिए बड़ी-बड़ी डिग्री वाले भी इंटरव्यू देने के लिए पहुंचे।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
M.Com-MCA pass applying for peon आपको बता दें कि नरसिंहपुर जिला कोर्ट में चपरासी के तीन और ड्राइवर के 9 खाली पदों पर नौकरी पानी के लिए करीब 7 हजार आवेदकों ने फॉर्म भरे थे। इन आवेदकों में 10वीं, 12वीं तो छोड़िए एमए, एमकॉम, एमएड और MCA करने वाले तक शामिल थे। चयन प्रक्रिया 26 और 27 दिसंबर को पूरी हुई।