Bhopal News : ड्रग तस्करों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर अलर्ट हुई एजेंसियां

Lookout notice issued against drug smugglers : भोपाल में 1814 करोड़ का ड्रग्स मिलने के मिलने के बाद लगातार कार्रवाई जारी है।

  •  
  • Publish Date - October 10, 2024 / 01:43 PM IST,
    Updated On - October 10, 2024 / 01:43 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 1814 करोड़ का ड्रग्स मिलने के मिलने के बाद लगातार कार्रवाई जारी है। एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर एजेंसियां अलर्ट हुई हैं। तो वहीं ड्रग तस्करों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। ड्रग तस्करों के विदेश भागने की आशंका के चलते एनसीबी ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। राजस्थान का शोएब लाला अभी भी फरार चल रहा है। हरीश करीब 200 किलो से ज्यादा एमडी ड्रग्स सप्लाई कर चुका था।

read more : Action on OLA Electric : OLA की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, शिकायतों को लेकर अब भारी उद्योग मंत्रालय ने लिया ये एक्शन, ARAI को लिखा पत्र 

बता दें कि भोपाल से मंदसौर हरीश माल पहुंचाता था। हरीश ने शोएब के जरिए 200 किलो से ज्यादा का एमडी ड्रग्स खपाया गया है। तस्करी से जुड़े ड्रग तस्कर और परिजनों के फोन स्विचऑफ आ रहे हैं। एटीएस और एनसीबी के अलावा देश की अन्य जांच एजेंसियां भी ड्रग तस्करी को लेकर सक्रिय हुई। हरीश से पूछताछ में एटीएस और एनसीबी को जिन ड्रग तस्करों के नाम पता चले हैं उनको लेकर देशभर के सभी एयरपोर्ट और बंदरगाों पर भी जांच एजेंसियों को अलर्ट किया गया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp