भोपाल : Lokayukta raid In House of Retired Auditor : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शिक्षा विभाग के रिटायर्ड जूनियर ऑडिटर के आवास और अन्य ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस टीम ने रेड मारी। इस दौरान अधिकारीयों को 90 करोड़ रूपए की संपत्ति का पता चला है। तकनीकी शिक्षा विभाग में कार्यरत रमेश हिंगोरानी के बंगले और उसके अन्य ठिकानों पर रेड मारी गई।
जहां से टीम को लक्ज़री कारें, सोना और कैश की जानकारी मिली। लोकायुक्त की टीम ने तीन स्कूलों में जाकर भी जांच की। जिसमें कई खुलासे हुए है। दरअसल लोकायुक्त की टीम को हिंगोरानी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गई. इस रेड में उनके आवास से बड़ी तादाद में गोल्ड और डायमंड के गहने मिले है. इसके साथ 4 लक्ज़री कारें भी पाई गई।
Lokayukta raid In House of Retired Auditor : लोकायुक्त की टीम सुबह ही रमेश हिंगोरानी के निर्मल नर्सरी ,लक्षमण नगर कॉलोनी के निवास पर पहुंची। इसके साथ इनके बेटे के घर पर भी रेड मारी गई। जानकारी के मुताबिक़ रमेश और उनके दोनों बेटों पर करोड़ो रूपए की सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर बेचने के आरोप भी लगे हुए थे।
जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आरोपी के छह ठिकानों पर एक साथ रेड की। इस छापे में अब तक 90 करोड़ की संपत्ति मिलने का खुलासा हुआ है। टीम को यहां से 4 लग्जरी कारें, डायमंड-गोल्ड ज्वेलरी और कैश बरामद हुआ है। लोकायुक्त पुलिस का कहना है कि फिलहाल कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई के वीडियो भी सामने आएं है, जिसमें काफी सारा कैश और सोने के गहने दिखाई दे रहे है। इस कार्रवाई से प्रशासन में हडकंप मच गया है।