Lokayukta raids the house of assistant eye doctor KP Raghuvanshi

सहायक नेत्र चिकित्सक केपी रघुवंशी के घर लोकायुक्त का छापा, कई अहम दस्तावेज बरामद

दस्तावेज खंगालने में जुटी है दोनों जगहों पर लोकायुक्त की टीम एक साथ यह कार्रवाई शुरू की, assistant eye doctor KP Raghuvanshi

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: May 24, 2022 11:00 am IST

गुना। सहायक नेत्र चिकित्सक के पी रघुवंशी के घर पर लोकायुक्त ने छापा मारा है। सुबह से ही लोकायुक्त की टीम गुना में आकाशवाणी के सामने स्थित मकान व घटावदा गांव में लोकायुक्त की टीम ने पहुंच कर दोनों ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए दस्तावेज खंगालने में जुटी है दोनों जगहों पर लोकायुक्त की टीम एक साथ यह कार्रवाई शुरू की।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: बीजेपी पर बरसे सीएम बघेल, बोले – जीरम पर अड़ंगा लगा रही भाजपा, राज्य के नेता इस मसले पर कोर्ट चले जाते है…

आरोन में नेत्र चिकित्सा सहायक के पद पर तैनात के पी रघुवंशी के घर पर यह छापा पड़ा है। लोकायुक्त की टीम और उनके सदस्य अभी यहां मौजूद है फिलहाल जब तक सारे दस्तावेज नहीं खंगाल लिए पूरी कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया जाता तब तक लोकायुक्त के अधिकारी बताने से परहेज कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: विकास और निर्माणकार्य के लिए करीब 200 से अधिक पेंड़ों की बलि देने की तैयारी, विरोध में उतरे पर्यावरणविद 

कुछ देर बाद जब यह कार्रवाई पूरी हो जाएगी तब लोकायुक्त इस बारे में बता पाएगी कि आखिर किस तरह की लगातार शिकायतें मिल रही थी जिन्हें लेकर आज लोकायुक्त की टीम ने यहां छापामार कार्रवाई शुरू की दोनों ठिकानों पर एक साथ यह कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है और मौके से क्या कुछ बरामद होता है यह कार्रवाई पूरी होने के बाद ही खुलासा होगा।

यह भी पढ़ें: कटेकल्याण गांव पहुंचे सीएम बघेल, मां दंतेश्वरी का लिया आशीर्वाद, 67 देवगुडियों का किया लोकार्पण…

 
Flowers