MP Local Election Update: उपचुनाव की मतगणना शुरू, इतनी पंचायत और नगरीय निकायों के लिए हुआ था मतदान

MP Local Election Update लोकल इलेक्शन अपडेट, पंचायतों और नगरीय निकायों में हुए उपचुनाव की मतगणना आज, काउंटिंग हुई शुरू

  •  
  • Publish Date - January 9, 2024 / 10:00 AM IST,
    Updated On - January 9, 2024 / 10:02 AM IST

MP Local Election Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में 5 जनवरी को हुए लोकल इलेक्शन की काउंटिग शुरू हो गई है। पंचायतों और नगरीय निकायों में हुए उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। अलग अलग वार्ड में 20 पार्षद पद पर वोटिंग हुई थी। बता दें हाल ही में 9 हजार 220 पंच, 56 सरपंच, 15 जनपद पंचायत सदस्य और एक जिला पंचायत सदस्य के लिए उपचुनाव हुआ है।

MP Local Election Update: सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा नौ जनवरी और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को की जाएगी। गौरतलब है कि नगरीय निकायों में 69.13 और पंचायतों में 63 प्रतिशत मतदान हुआ है। नगरीय निकायों में 69.86 प्रतिशत पुरुष और 68.37 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है, तो पंचायतों में 64.46 पुरुष एवं 61.47 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

ये भी पढ़ें- Weather Update Today: देश के कई हिस्सों में घने कोहरे और शीतलहर का सितम, फिलहाल ठंड से राहत के आसार नहीं

ये भी पढ़ें- MP Congress: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, इन जिलों का दौरा कर लेंगे बैठक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें